"यूरोप में जैन धर्म": अवतरणों में अंतर

भारतपीडिया से
No edit summary
 
(कोई अंतर नहीं)

२३:४०, ३ मई २०२१ के समय का अवतरण

जैन धर्म को पश्चिम में लाने का श्रेय एक जर्मन विद्वान हरमन जैकोबी (Hermann Jacobi ) को जाता है, जिन्होंने कुछ जैन साहित्य का अनुवाद किया और इसे 1884 में 'पूर्व की पवित्र पुस्तकें' श्रृंखला में प्रकाशित किया। यूरोप में, सबसे बड़ी जैन आबादी ब्रिटेन में है (लगभग 25,000 ; 2006 तक)। भारत से बाहर रहने वाले जैन विभिन्न परम्पराओं से सम्बन्धित हैं, दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरापन्थी, शंखकवासी, श्रीमद राजचन्द्र सभी का प्रतिनिधित्व करते हैं।