"शिक्षा अर्थशास्त्र": अवतरणों में अंतर
 (नया लेख बनाया गया)  | 
			
(कोई अंतर नहीं) 
 | 
१०:०६, ८ जनवरी २०२१ के समय का अवतरण
शिक्षा अर्थशास्त्र या शिक्षा का अर्थशास्त्र (Education economics या economics of education) से आशय शिक्षा से सम्बन्धित आर्थिक विषयों (मुद्दों) के अध्ययन से है। शिक्षा से जुड़े आर्थि कुछ मुद्दे ये हैं- शिक्षा की मांग, शिक्षा के लिए वित्त की व्यवस्था, विभिन्न शिक्षण कार्यक्रमों और नीतियों की दक्षता का तुलनात्मक अध्ययन, आदि। स्कूली-शिक्षा और श्रम बाजार के सम्बन्ध से शुरू होकर शिक्षा अर्थशास्त्र अब एक व्यापक अध्ययन-क्षेत्र बन चुका है।