"रात्रि बहुमूत्री (नॉक्चूरिया)": अवतरणों में अंतर

भारतपीडिया से
छो (नया लेख बनाया गया)
 
(कोई अंतर नहीं)

२१:१९, २ मार्च २०२० के समय का अवतरण

साँचा:आधार

रात्रि बहुमूत्री (Nocturia) एक ऐसा रोग है जिसके कारण रात में अधिक पेशाब आता है जिससे नींद में बाधा आती है। प्राय: यह बड़े-बूढ़ों को अधिक होता है। सोते समय बार-बार पेशाब आने की शिकायत उस स्थिति में भी हो सकती है यदि कोई सोने से पहले अधिक पानी पीकर सोये। या यह किसी अधिक खतरनाक रोग का लक्षण भी हो सकता है।