"पद की शपथ": अवतरणों में अंतर

भारतपीडिया से
छो (नया लेख बनाया गया)
 
(कोई अंतर नहीं)

१४:३२, १४ जुलाई २०२१ के समय का अवतरण

साँचा:स्रोत हीनसाँचा:आधार किसी व्यकि द्वारा किसी पद पर कार्य आरम्भ करने से पूर्व लिया जाने वाला शपथ पद की शपद (oath of office) कहलाता है। इस तरह की शपथ प्रायः सरकारी पद या धर्मिक पद ग्रहण करने से पूर्व ली जाती है किन्तु कभी-कभी अन्य संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भी ली जाती है।