"लतीफुर रहमान": अवतरणों में अंतर
 (नया लेख बनाया गया)  | 
			
(कोई अंतर नहीं) 
 | 
२२:४५, १५ जून २०२० के समय का अवतरण
लतीफ उर रहमान, (बांग्ला: লতিফুর রহমান; जन्म 1 मार्च 1936) बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्य सलाहकार थे।[१] उनका जन्म जेस्सोर में, मार्च 1936 को हुआ था। वर्ष 1986 में उन्हें अस्थाई रूप से उच्च न्यायालय विभाग में, बतौर न्यायाधीश नियुक्त किया गया था, और 1981 में वह उसी विभाग में स्थाई न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए। 15 जनवरी 1991 में वह बांग्लादेश की सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय विभाग में भतार न्यायाधीश नियुक्त किए गए, तथा 1 जनवरी सन 2000 में वह बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश के पद पर विराजमान हुए। 28 फरवरी को उन्होंने सेवानिवृत्ति ली। तत्पश्चात् सन 2000 की सामायिक सरकार में उन्हें मुख्य सलाहकार बनाया गया, जिसने अष्टम संसदीय चुनाव की देखरेख की थी। वे इस पद पर 15 जुलाई 2000 से 1 अक्टूबर 2001 तक रहे।
इन्हें भी देखें
- बांग्लादेश की राजनीति
 - बांग्लादेश के प्रधानमंत्री
 - मुख्य सलाहकार
 - बांग्लादेश सरकार
 - बांग्लादेश में सामयिक सरकार
 - बांग्लादेश में चुनाव
 
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
- ↑ "Latifur Rahman". myhwsolution.com. अभिगमन तिथि 9 November 2010.साँचा:Dead link