रहना है तेरी पलकों की छाँव में
रहना है तेरी पलकों की छाँव में एक भारतीय धारावाहिक है जो अगस्त 2009 और सितम्बर 2010 के बीच भारत में इमेजिन टीवी पर प्रसारित हुआ था। यह धारावाहिक सातों दिन रात्रि 9 बजे प्रसारित होता था। यह एक अनाथ लड़की सुमन की कहानी है जो एक संयुक्त परिवार का हिस्सा बनना चाहती है और जल्द ही उसे इस का अवसर भी मिलता है। यह शो इमेजिन टीवी पर बहुत लोकप्रिय था और इस की TRP भी अच्छी-खासी थी। जब यह समाप्त हुआ , तो इस के स्जथान पर गुनाहों का देवता नामक धारावाहिक ने ले ली।