आई लव् मोहम्मद विवाद
बारावफात में जुलूस के समय “I Love Mohammad” लिखे हुए बैनर तथा पोस्टर लगाने और अन्य धर्मों के बैनर तथा पोस्टर फाड़ने और हटाने से आरम्भ हुए विवादों को ‘आई लव् मोहम्मद’ विवाद कहा जाता है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव, अन्य धर्मों के पोस्टरों को नष्ट करने और हिंसा के बाद पोस्टर लगाने पर विवाद अभिकथित रूप से इतना बढ़ गया। जिस से पुलिस को विधि एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए कानून के तहत कार्रवाई करनी पड़ी।