पूंजी बाजार

WikiDwarf (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:४२, १५ जून २०२० का अवतरण (नया लेख बनाया गया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँचा:व्यापार साँचा:पूंजीवाद साइडबार पूँजी बाजार (कैपिटल मार्केट) , प्रतिभूतियों का बाजार है, जहाँ कंपनियाँ और सरकार लंबे समय के लिए धन जुटा सकते हैं। यह वह बाजार है जहाँ पैसा एक साल या इससे अधिक समय के लिए दिया जाता है। पूँजी बाजार में शेयर बाजार और बांड बाजार भी शामिल है।

जब भी किसी कंपनी को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिये पूँजी की जरुरत होती है तो वह पूँजी बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बेच कर धन जुटाती है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ