भोजली गीत छत्तीसगढ़ का एक लोकगीत है। छत्तीसगढ़ के महिलाएँ ये गीत सावन के महीने में गाती है। सावन का महीना, जब चारों ओर हरियाली दिखाई पड़ती है तब गाँव में भोजली का आवाज़ें हर ओर सुनाई देती हैं। भोजली याने भो-जली। इसका अर्थ है भूमि में जल हो। यहीं कामना करती है महिलायें इस गीत के माध्यम से। इसीलिये भोजली देवी की अर्थात प्रकृति की पूजा करती है।[१] उदाहरणार्थ, एक भोजली में कहा गया है-

साँचा:Quote

सन्दर्भ

  1. "भोजली". टीडीआईएल. मूल (एचटीएम) से 20 अगस्त 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जुलाई 2007. |access-date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)

साँचा:छत्तीसगढ़ के लोकगीत