विद्यालय परामर्शदाता

भारतपीडिया से
WikiDwarf (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १८:०६, १३ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (नया लेख बनाया गया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

विद्यालय परामर्शदाता (school counselor) प्राथमिक, लघुमाध्यमिक और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त विशेषज्ञ होते हैं जो छात्रों को शैक्षिक, करीअर सम्बन्धी, प्रवेश सम्बन्धी एवं अन्य प्रकार के परामर्श प्रदान करते हैं। अधिकांश देशों में जिन व्यक्तियों को विद्यालयी परामर्श के लिए नियुक्त किया जाता है वे कम से कम विद्यलयी परामर्श के क्षेत्र में परास्नातक (मास्टर) डिग्री युक्त होते हैं।