प्रतिगामी चाल

भारतपीडिया से
WikiDwarf (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:३४, ६ मार्च २०२० का अवतरण (नया लेख बनाया गया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
एक घुमते नीले-काले ग्रह के इर्द-गिर्द एक लाल उपग्रह प्रतिगामी चाल से अपनी कक्षा में परिक्रमा कर रहा है

प्रतिगामी चाल किसी वस्तु की ऐसी चाल को बोलते हैं जो किसी और वस्तु की चाल के विपरीत हो। इसका प्रयोग भौतिकी (फ़िज़िक्स) और खगोलशास्त्र में अक्सर तब किया जाता है जब किसी घुमते हुए ग्रह के इर्द-गिर्द कोई उपग्रह परिक्रमा कर रहा हो लेकिन उस उपग्रह की परिक्रमा की दिशा ग्रह के घूमने की दिशा से उल्टी हो।

अन्य भाषाओँ में

"प्रतिगामी चाल" को अंग्रेज़ी में "रॅट्रोग्रेड मोशन" (Retrograde motion) कहते हैं।

इन्हें भी देखें