More actions

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अमेरिकी सैनिकों का मनोबल गिराने के उद्देश्य से गिराये गये नाजी सेना के प्रोपेगैण्डा-पत्रक का प्रथम पृष्ठ
युद्ध तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के सन्दर्भ में मनोबल-ह्रासीकरण (Demoralization) मनोवैज्ञानिक युद्ध की वह प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य शत्रु के सैनिकों का मनोबल गिराना तथा उन्हें युद्ध करके पराजित करने के बजाय उन्हें पीछे हटने, आत्मसमर्पण करने, या भाग जाने के लिये उत्साहित करना होता है।