More actions
वर्तनी जाँचक या शब्द शोधक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जो स्वयं या किसी अन्य प्रोग्राम से जुड़कर किसी भाषा में लिखे पाठ या शब्दों की वर्तनी (अक्षर और मात्रा) की जाँच करता है और जो शब्द गलत हों उनके लिये शुद्ध वर्तनी वाले वैकल्पिक शब्द प्रस्तुत करता है। आजकल लगभग सभी प्रमुख भाषाओं के लिये ऐसे अनेकों प्रोग्राम उपलब्ध हो गये हैं।[१] [२]
प्रमुख उपयोग२२३३४४
वर्तनी जाँचकों का मुख्य उपयोग शब्द संसाधकों, ई-मेल प्रोग्रामों, डेस्कटॉप प्रकाशन आदि में होता है। किन्तु इसके अलावा भी इसके बहुत से परोक्ष उपयोग हैं-
- ओसीआर में वर्तनी जाँचक के उपयोग से अधिक शुद्धता प्राप्त होती है।
- वाक से पाठ करने वाले प्रोग्रामों के आउटपुट की शुद्धता वर्तनी जाँचकों के उपयोग के द्वारा बढ़ायी जा सकती है।
इन्हें भी देखें
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
- फायरफॉक्स के लिए हिन्दी वर्तनी जाँचक ऍडऑन
- हिन्दी स्पेलचेकिंग शब्दकोश - यहाँ हिन्दी सहित भोजपुरी, मगही, अवधी, कोंकणी आदि के वर्तनीजाँचक शब्दकोश उपलब्ध हैं जो ओपेनऑफिस/लिब्रऑफिस, नोटपैड++ आदि में काम करते समय वर्तनी जांच के लिये प्रयोग किया जा सकता है।
- सक्षम हिंदी वर्तनी परीक्षक (Hindi S
- pell Checker)
- ↑ de Amorim, R.C.; Zampieri, M. (2013) Effective Spell Checking Methods Using Clustering Algorithms. साँचा:Webarchive Proceedings of Recent Advances in Natural Language Processing (RANLP2013). Hissar, Bulgaria. p. 172-178.
- ↑ U.S. Patent 6618697, Method for rule-based correction of spelling and grammar errors