More actions
साँचा:Taxobox निम्फ़ेसिए सपुष्पक पौधा का एक परिवार है।
इस परिवार के सदस्यों को आमतौर पर नीलकमल या वाटर-लिलिस कहा जाता है।
यह शीतोष्ण व उष्ण कटिबंध में पाया जाने वाला राइज़ोमयुक्त जलीय पौधा है। इस कुल के पाँच जेनेरा के अन्तर्गत 70 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। वाटरलिली की जड़ें पानी के भीतर मृदा में अवस्थित होती हैं तथा पत्तियाँ व पुष्प जलसतह पर तैरते रहते हैं।