लियाम नीसन

भारतपीडिया से
WikiDwarf (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित २३:०५, १५ जून २०२० का अवतरण (नया लेख बनाया गया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँचा:Infobox actor लियाम जॉन नीसन[१] (साँचा:Lang-en, ऑफ़िसर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर[२], जन्म ७ जून १९५२) एक आयरिश अभिनेता है जिन्हें ऑस्कर, बाफ़्टा, व तिन गोल्डेन ग्लोब पुरस्कारों के लिए नामांकित किया जा चूका है। वे कई मुख्य फ़िल्मों मे अभिनय कर चुके है जिनमे श्निडलर्स लिस्ट मे ऑस्कर श्नैडल की भूमिका, माइकल कॉलिन्स में माइकल कॉलिन्स की भूमिका, डार्कमैन मे पेटन वेस्टलेक, लेस मिज़रेबल्स मे जीन वलिजिन, स्टार वॉर्स मे क्वाई-गॉन जिन्न, किन्से मे किन्से, बैटमैन बिगेन्स मे रास आल गु व द क्रॉनिकल्स ऑफ़ नार्निया फ़िल्म शृंखला मे असलान की आवाज़ शामिल है।

उन्होंने एक्सकैलिबर, द डेड पूल, नेल, रॉब रॉय, द हॉन्टिंग, लव एक्चुअली, किंगडम ऑफ़ हेवेन, टेकन, द क्लैश ऑफ़ द टाइटन्स, द ए-टीम और अननोन जैसी बड़ी फ़िल्मों व कई छोटी फ़िल्मों मे भी कार्य किया है। इन्हें एम्पायर मैगज़ीन ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अभिनेताओं की सूची में १०० मे से ६९ वे स्थान पर रखा है।

शुरूआती जीवन

नीसन का जन्म २ जून १९५२ को बैलेमिना, काउंटी अंट्रिम, नॉर्दन आयरलैंड में कैथरीन किटी, एक कूक, व बर्नार्ड "बार्नी" नीसन, बैलेमिना बॉयज़ ऑल सेंट्स प्रायमरी स्कुल के रखवाले, के बेटे के रूप मे हुआ। उनकी परवरिश एक रोमन कैथलिक के रूप में की गई और उनका नाम लियाम (विलियम का आयरिश व स्कॉटिश नाम) एक पादरी के नाम पर रखा गया। वह चार बच्चों मे से तीसरे है; उनकी तिन बहने है, एलिज़ाबेथ, बर्नाडेट और रोसलिन। नौ वर्ष की उम्र मे नीसन ने ऑल सेंट्स यूथ क्लब मे बॉक्सिंग क प्रशिक्षण लिया और आगे चलकर सीनियर बॉक्सिंग चैम्पियन बन गए।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:IMDb name

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 11 अप्रैल 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 फ़रवरी 2012.
  2. Morales, Tatiana (15 दिसम्बर 2004). "Liam Neeson On Kinsey". CBS News. मूल से 24 मई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अक्टूबर 2010.