More actions
साँचा:Infobox actor जॉन चो (साँचा:Lang-en, जन्म १६ जून १९७२) एक कोरियाई-अमरीकी अभिनेता व संगीतकार है जो अमेरिकन पाई (१९९९-२०००) और हेरोल्ड एंड कुमार (२००४-अबतक) फ़िल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते है। उन्होंने कई सफल फ़िल्मों में कार्य किया है जिनमे बेटर लक टुमॉरो और अमेरिकन ब्यूटी शामिल है। हालही में चो ने स्टार ट्रेक के पात्र हिकारु सुलू का किरदार २००९ में बनी स्टार ट्रेक फ़िल्म में निभाया।