मुहम्मद युनूस की हुकूमत
बांग्लादेश में 8 अगस्त 2024 को मुहम्मद युनूस के नेतृत्व में एक हुकूमत का गठन किया गया था। अगस्त २०२४ में प्रधानमन्त्री शेख हसीना ने देशव्यापी छात्र-आन्दोलन के चलते देश को छोड़कर भारत में शरण ली थी। 12वीं जातीय संसद् को 6 अगस्त 2024 को भङ्ग कर दिया गया था और यह नया शासन तब तक शासन करेगा जब तक कि आम चुनाव के बाद एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति नहीं हो जाती।