कैप्चा
कैप्चा (CAPTCHA) एक प्रकार का प्रश्नोत्तरी ट्यूरिङ्ग् परीक्षण है। जिस का उपयोग कम्प्यूटिङ्ग् में यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि वेबसाइट् अथवा ऐप् का प्रयोग करने वाला प्रयोगकर्ता कोई मानव है या फिर बॉट। वेबसाइट् अथवा ऐप् को बॉट् के हमलों तथा स्पैमों से बचाने के लिए ही कैप्चा का प्रयोग किया जाता है।