तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक भारतीय परिस्थितिजन्य प्रहसन (Situational comedy; Sitcom) नाटक है। इसे तारक मेहता द्वारा चित्रलेखा नामक पत्रिका में साप्ताहिक स्तम्भ दुनिया ने उन्धा चस्मा के नाम से लिखा गया था और यह नाटक उसी पर आधारित है। इसे असित कुमार मोदी द्वारा फिल्माया गया है और यह भारत में सबसे लम्बे समय तक चलने वाली टीवी नाटकों में से एक है। इस नाटक को 28 जुलाई 2008 को सोनी सब् चैंल पर प्रदर्शित किया गया था और यह सोनी लिव् पर डिजिटल रूप से भी उपलब्ध है।