पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग
पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग एक स्वतन्त्र, स्वायत्त, स्थायी और संवैधानिक रूप से स्थापित सन्धानीय निकाय है जो राष्ट्रीय संसद् , प्रान्तीय विधानसभाओं , स्थानीय सरकारों और पाकिस्तान के राष्ट्रपति का निर्वाचन करवाने के साथ-साथ निर्वाचनक्षेत्रों के परिसीमन और निर्वाचक-नामावली तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।