पाकिस्तान के राष्ट्रपति
पाकिस्तान इस्लामी गणराज्य के राज्यप्रमुख को पाकिस्तान का राष्ट्रपति कहा जाता है। राष्ट्रपति कार्यपालिका का नाममात्र का प्रमुख और पाकिस्तान सशस्त्र बलों का महासेनापति (Commander-in-chief / कमाण्डर्-इन्-चीफ़् /) होता है। यह पद बहुत हद तक औपचारिक होता है। राष्ट्रपति को प्रधानमन्त्री और मन्त्रिमण्डल के सुझाव पर कार्य करने की आवश्यकता होती है। पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी हैं जो कि १० मार्च २०२४ (१५ फाल्गुन (कृष्ण अमावस्या) २०८० विक्रम संवत् ) से पदासीन हैं।