More actions
शब्द नर्वस नाइनटीज (Nervous Nineties) सामान्यतः क्रिकेट के खेल में काम में लिया जाता है।[१][२]
यह शब्द समीक्षात्मक रूप में उस समय काम में ली जाती है जब कोई बल्लेबाज किसी मैच में अपना स्कोर ९० रन से उपर बना लेता है लेकिन शतक बनाने में सफल नहीं हो पाता। अतः बल्लेबाज की अवस्था के अधीर (अंग्रेज़ी में नर्वस) होने के कारण और रनों की संख्या नब्बे (नाइनटीज) के कारण इसे नर्वस नाइनटीज कहा जाता है।