इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर

भारतपीडिया से
imported>Tarih द्वारा परिवर्तित २३:४५, २२ अगस्त २०२० का अवतरण (+image #WPWPTR #WPWP)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर

इब्राहिम इस्माइल चनदरीगर, एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री थे। वे 1897 में अहमदाबाद में पैदा हुए थे। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की और तत्पश्चात अहमदाबाद में उन्होंने पेशेवर वकालत शुरू की। वे 1924 में अहमदाबाद नगर निगम के सदस्य हुए और 1937 में बम्बई विधानसभा के सदस्य चुने गए। अगले साल बम्बई विधानसभा में मुस्लिम लीग पार्टी के उप नेता चुने गए। 1940 से 1945 ई तक वे बम्बई मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी रहे। 1947 में जब मुस्लिम लीग भारत की अंतरिम सरकार में शामिल हुई तो लीग के प्रतिनिधि के रूप में वाणिज्य मंत्रालय का कलमदान उनके सौंपा गया। उसी साल जेनोवा में सहयोगी राष्ट्रों की वाणिज्यिक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। विभाजन के बाद पाकिस्तान की केंद्रीय मंत्रिमंडल में अगस्त 1947 से मई 1948 और अगस्त 1955 ताकि अगस्त 1956 मंत्री रहे।

राज्यपाल

वे फरवरी 1950 से नवंबर 1951 तक, उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत(ख़ैबर पख़्तूनख़्वा) और नवंबर 1951 से मई 1953 में पंजाब, पाकिस्तान के राज्यपाल रहे।

प्रधानमंत्री

वे 17 अक्टूबर 1957 से 16 दिसंबर 1957 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ


साँचा:जीवनचरित-आधार