गूगल द्वारा विकसित क्रोम एक वेब ब्राउज़र है। इसे पहली बार 2008 में माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ के लिए जारी किया गया था। जिसे एपल वेबकिट और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के निःशुल्क सॉफ़्टवेयरों के साथ बनाया गया था। क्रोम को बाद में Linux, MacOS, iOS, iPadOS और एण्ड्रॉइड् के लिए भी जारी किया गया। अब ऐण्ड्रॉइड् में यह डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र है। यह ब्राउज़र ChromeOS का मुख्य घटक भी है जहाँ पर इस के माध्यम से वेब् ऐप् चलाये जाते हैं।