छः दिन का युद्ध

भारतपीडिया से
imported>आदर्श द्वारा परिवर्तित २०:५५, १० मई २०२१ का अवतरण (→‎छः दिन का युद्ध)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
छः दिवसीय युद्ध में इजराइल ने मिस्र के बहुत बडे भाग को जीत लिया था। छः दिवसीय युद्ध में विजित क्षेत्र अलग रंग से दिखाये गये हैं।

छः दिवसीय युद्ध (5 जून 1967 से 10 जून 1967) इजराइल तथा उसके पड़ोसी देशों - मिस्र, जॉर्डन तथा सीरिया के बीच लड़ा गया था।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:इति-आधार