प्रादेशिक ग्रामीण बैङ्क
प्रादेशिक ग्रामीण बैङ्क (RRB) भारत की सरकारी स्वामित्व वाली अनुसूचित वाणिज्यिक बैङ्क हैं जो भारत के विभिन्न प्रदेशों में क्षेत्रीय स्तर पर काम करती हैं। ये बैंक क्रमशः 50:35:15 के अनुपात में वित्त-मन्त्रालय, प्रायोजित बैङ्क और सम्बन्धित प्रादेशिक सरकार के स्वामित्व में हैं। इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी बैङ्किङ्ग तथा वित्तीय सेवाओं के उद्देश्य से बनाया गया था। हालाँकि RRB की नगरीय शाखाएँ भी हैं।
भारत-सरकार ने 1976 में प्रादेशिक ग्रामीण बैङ्क अधिनियम लागू किया। जिस के तहत 2 अक्टूबर 1975 को पहले पाँच RRB की स्थापना हुई। प्रथम बैङ्क पहला RRB था, जिसे सिण्डिकेट बैङृक द्वारा प्रायोजित किया गया था और इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में था।