बकैती एक प्रहसनयुक्त नाटकीय (comedy-drama) वेब सीरीज़ है जो कि हिन्दी भाषा में बनी है। इस का निर्देशन अमीत गुप्ता ने किया है। इस वेब सीरीज में शीबा चड्ढा , राजेश तैलाङ्ग , तान्या शर्मा और आदित्य शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं।