लघु वीडियो की शृङ्खला को वेब सीरीज (Web series) कहा जाता है। इन वीडियो की पटकथा कभी-कभी लिखी जाती है और कभी-कभी नहीं भी होती है और इन्हें इण्टरनेट पर अपलोड् किया जाता है। इन के वीडियो को प्रकरण (episode) कहा जाता है जो कि आमतौर पर 15 मिनट से ले कर 40-50 मिनट तक के होते हैं।[१]

वेब सीरीजों को यूट्यूब् , Vimeo, Tiktok, शेयरचैट्-जैसी वीडियो साझा करने वाली वेबसाइटों पर अपलोड् किया जाता है और फिर स्मार्टफोन , कम्प्यूटर , लैपटॉप , टैबलेट , स्मार्ट टीवी समेत अन्य ऑनलाइन वीडियो दिखाने वाले उपकरणों पर इन्हें देख सकते हैं। वेब सीरीजों को सोशल् मीडिया टर भी अपलोड् किया जा सकता है और लोग इन पर टिप्पणी भी कर सकते हैं , जिस के कारण इन्हें नवीन मीडिया (New Media) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।


सन्दर्भ

यह भी पढ़ें