जाति (संगीत)

भारतपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०३:२०, २ फ़रवरी २०२१ का अवतरण (Mayurbot (वार्ता) के अवतरण 1670345पर वापस ले जाया गया : . (ट्विंकल))
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

किसी भी राग की जाति मुख्यत: तीन तरह की मानी जाती है।

१) औडव - जिस राग मॆं ५ स्वर लगें

२) षाडव- राग में ६ स्वरों का प्रयोग हो

३) संपूर्ण- राग में सभी सात स्वरों का प्रयोग होता हो

इसे आगे और विभाजित किया जा सकता है। जैसे- औडव-संपूर्ण अर्थात किसी राग विशेष में अगर आरोह में ५ मगर अवरोह में सातों स्वर लगें तो उसे औडव-संपूर्ण कहा जायेगा। इसी तरह, औडव-षाडव, षाडव-षाडव, षाडव-संपूर्ण, संपूर्ण-षाडव आदि रागों की जातियाँ हो सकती हैं।