नियरीड (उपग्रह)

भारतपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित २०:३८, २ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
वॉयेजर द्वितीय यान द्वारा ली गयी नियरीड की तस्वीर

नियरीड सौर मण्डल के आठवे ग्रह वरुण का एक उपग्रह है। यह वरुण के सारे उपग्रहों में से तीसरा सबसे बड़ा है। इसकी कभी कोई साफ़ छवि नहीं देखी गयी इसलिए इसका अकार ज्ञात नहीं है, लेकिन इसका औसत व्यास ३४० किमी अनुमानित किया जाता है।

अन्य भाषाओँ में

नियरीड को अंग्रेज़ी में "Neried" कहते हैं।

इन्हें भी देखें