पॉलीमेथिल मेथाक्रिलेट

भारतपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १५:३३, ५ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:Chembox पॉलीमेथिल मेथाक्रिलेट (Polymethyl methacrylate / PMMA) एक पारदर्शी थर्मोप्लास्टिक है। इसे एक्रेलिक ग्लास (acrylic glass) भी कहते हैं। प्लेक्सिग्लास (Plexiglas), एक्रीलाइट (Acrylite), ल्यूसाइट (Lucite), तथा पर्सपेक्स आदि इसके व्यापारिक नाम हैं। शीट के रूप में इसका उपयोग काँच के विकल्प के रूप में होता है। यह काँच से हल्का तथा विशरणरोधी (shatter-resistant) भी है। इसका कास्टिंग रेजिन के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा भी इसके अनेकों उपयोग हैं।

सन्दर्भ

साँचा:विज्ञान-आधार