फोबोस

भारतपीडिया से
42.111.9.52 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १२:५७, ६ जून २०२१ का अवतरण (→‎फोबोस)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:Infobox Planet फ़ोबस (अंग्रेज़ी: Phobos) मंगल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रहों फ़ोबस और डिमोज़ में से सबसे बड़ा व नज़दीकी उपग्रह है। यह दूसरे उपग्रह डीमोस से से 7.24 गुना बड़ा है। इसका नाम यूनानी देवता फ़ोबस (अर्थात "डर") के नाम पर रखा गया है जो एरिस का बेटा तथा तथा डिमोज़ का भाई था। इन दोनों चंद्रमाओं की खोज सन 1877 में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक आसफ हॉल (अंग्रेज़ी: Asaph Hall) ने की थी।

फ़ोबस की औसत त्रिज्या 11 किलोमीटर है तथा यह मंगल ग्रह से 6,000 किलोमीटर की दूरी पर परिक्रमण करता है। फ़ोबस को मंगल ग्रह के एक परिक्रमण को पूरा करने में 7  घंटे  39 मिनट का समय लगता है।

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ