भाषा अर्जन और सांख्यिकीय अधिगम

भारतपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित ०५:५२, ७ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

मानव तथा अन्य प्राणियों अपने आसपास के परिवेश में विद्यमान सांख्यिकीय नियमितताओं को पकड़ने और उससे सीखने की जो क्षमता होती है, उसे सांख्यिकीय अधिगम (Statistical learning) कहते हैं। पहले यह क्षमता मानव के नवजातों द्वारा भाषा के अर्जन में सांख्यिकीय अधिगम की भूमिका को पहचाना गया था। आजकल तो इसे अधिगम की सामान्य विधि के रूप में मान्यता मिल चुकी है।

इन्हें भी देखें