भाषाई भेदभाव

भारतपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित ०५:५९, ५ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के साथ केवल इस आधार पर अनुचित भेदभाव करना कि वे कौन सी भाषा बोलते हैं या उनकी बोलने की शैली कैसी है, भाषाई भेदभाव (Linguistic discrimination या linguicism या languagism) कहलाती है। भाषाई भेदभाव कई प्रकार का हो सकता है जैसे व्यक्ति की मातृभाषा के आधार पर, व्यक्ति के बोलने की कोई विशेषता (जैसे उच्चारण, शब्दावली का आकार, व्याकरण, आदि)। भाषा के प्रयोग की भिन्नता के आधार पर कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के धन, शिक्षा, सामाजिक हैसियत, चरित्र या किसी अन्य गुण के बारे में अनायास ही अपनी राय बना सकता है। ऐसी धारणा आगे चलकर उस व्यक्ति के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार का कारण बन सकती है।