वर्ग आव्यूह

भारतपीडिया से
imported>ज्हाझक्हाक्रुब्हो द्वारा परिवर्तित १४:४९, ७ दिसम्बर २०१५ का अवतरण (नया पृष्ठ: {{आव्यूह}} '''वर्ग आव्यूह''' (Square matrix) एक प्रकार का आव्यूह होता है, जिसम...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:आव्यूह वर्ग आव्यूह (Square matrix) एक प्रकार का आव्यूह होता है, जिसमें पंक्ति और स्तम्भ दोनों समान संख्या में होते हैं। उदाहरण के लिए यदि R एक वर्ग आव्यूह है और उसमें m पंक्तियों की संख्या और n स्तम्भों की संख्या है, तो m और n की संख्या समान होगी।[१]

प्रकार

इसमें भी आव्यूह के कुछ विशेष प्रकार होते हैं।

इकाई या तत्समक आव्यूह

वह अदिश आव्यूह, जिसका प्रत्येक मुख्य विकर्ण अवयव 1 है, इकाई आव्यूह कहलाता है। इसे In से भी दर्शाते हैं।

सन्दर्भ

  1. Horn & Johnson 1985, Theorem 2.5.6

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:बीजगणित