विनियोग विधेयक

भारतपीडिया से
imported>Suresh kumar chandeliya द्वारा परिवर्तित १३:४४, १७ अप्रैल २०२१ का अवतरण (विनियोग विधेयक को राज्यसभा में केवल 14 दिन के लिए रोका जा सकता है न कि 141 ,जो आप ने लिख रखा था.)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:स्रोतहीन सरकार द्वारा संचित निधि से रकम निकासी को मंजूरी दिलाने के लिए संसद में प्रस्तुत विधेयक विनियोग विधेयक कहलाता है।इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 114 में है। संविधान के अनुच्छेद 266 (1) में भारत की संचित निधि गठित करने का प्रावधान है। भारत सरकार की संपूर्ण आय संचित निधि में जमा होता है और संपूर्ण व्यय भी संचित निधि से ही होता है। संसद की अनुमति से ही संचित निधि से धन लिया जा सकता है।


विनियोग को राज्यसभा केवल 14 दिनों तक रोक सकता है साँचा:बजट शब्दावली