ज्योति लक्ष्मी

भारतपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ज्ञानसन्दूक व्यक्ति ज्योति लक्ष्मी (2 नवंबर 1948 – 8 अगस्त 2016) एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और नृत्यांगना थी। उन्होने वर्ष 1963 में 10 वर्ष की आयु में तमिल फिल्म ‘पेरिया इदथु पेन्न’ के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अधिकांशतः आइटम सांग और नकारात्मक भूमिकाएं कीं।उन्होने तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया। उन्होने 300 से अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया था। उन्हें आखिरी बार तमिल वयस्क कॉमेडी ‘तृषा इल्लाना नयनतारा’ में देखा गया था। उनकी बेटी ज्योति मीना भी एक अभिनेत्री सह नर्तकी थी।[१]

फिल्मोग्राफी

साँचा:Columns-list

निधन

8 अगस्त, 2016 को ब्लड कैंसर के कारण चेन्नई में उनकी मृत्यु हो गयी।[२][३]

सन्दर्भ

  1. "Jyothi Lakshmi, popular actress of Tamil and Telugu movies passes away at 63" [तमिल और तेलुगू की लोकप्रिय अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी की 63 वर्ष की उम्र में निधन] (English में). 9 अगस्त 2016. मूल से 12 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अगस्त 2016.
  2. "Actress Jyothi Lakshmi Passed Away" [अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी नहीं रही] (English में). 9 अगस्त 2016. मूल से 15 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अगस्त 2016.
  3. "Actress Jyothi Lakshmi Passed Away In Chennai" [अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी का चेन्नई मे निधन] (English में). 9 अगस्त 2016. मूल से 13 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अगस्त 2016.

बाहरी कड़ियाँ