वेब सीरीज
लघु वीडियो की शृङ्खला को वेब सीरीज (Web series) कहा जाता है। इन वीडियो की पटकथा कभी-कभी लिखी जाती है और कभी-कभी नहीं भी होती है और इन्हें इण्टरनेट पर अपलोड् किया जाता है। इन के वीडियो को प्रकरण (episode) कहा जाता है जो कि आमतौर पर 15 मिनट से ले कर 40-50 मिनट तक के होते हैं।[१]