मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

अमर दीप (1979 फ़िल्म)

भारतपीडिया से

साँचा:स्रोतहीन

साँचा:Infobox Film

अमर दीप 1979 में आर कृष्णामूर्ति व के विजयन द्वारा निर्देशित, के बालाजी द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म है। राजेश खन्ना, विनोद मेहरा और शबाना आज़मी इसके प्रमुख कलाकार है।

संक्षेप

एक डॉन (अशोक कुमार) राजा (राजेश खन्ना) को बचपन में अपनाता है। उसके मरने के बाद सारी सम्पत्ति राजा को जाती है और वह जुर्म से दूर रहता है। इसके कारण उसे घमंड आता है। अपने नौकर रामू काका (ए के हंगल) की बेटी राधा (शबाना आज़मी) को चाहता है। रामू काका से उससे विवाह के विषय में पूछने पर वे मानते हैं पर राधा, किशन (विनोद मेहरा) से प्रेम करने के कारण, इंकार करती है। राजा के रामू काका से इस बारे में बताने पर वे राधा को किशन से मिलने से रोकते हैं। रजा किशन के बारे में पता किए, उसे काम पर रखे, राधा से उसकी शादी करवाता है। राजा किशन को कई महत्त्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां सौंपता है, जिसमे किशन को काफी समय तक यात्रा करना पड़ता है। कुछ दिन बाद किशन को राजा की उदारता का वास्तविक कारण पता चलता है जिसे आगे की कथा में दर्शाया गया है।

चरित्र

मुख्य कलाकार

दल

संगीत

गीत गायक समय
"कोई न तेरे" किशोर कुमार 5:50
"तुम नहीं मानोगे" किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल 5:40
"दुनिया है बेवफाई" आशा भोसले 4:35
"हलकेसे कसक मसक" किशोर कुमार, आशा भोसले 5:20

रोचक तथ्य

परिणाम

बौक्स ऑफिस

समीक्षाएँ

नामांकन और पुरस्कार

बाहरी कड़ियाँ