More actions
भौतिकी में आघूर्ण (moment) का बहुत से स्थानों पर प्रयोग होता है। भौतिकी में इसकी संकल्पना गणित से आई है।
किसी बिन्दु <math>P</math> के सापेक्ष किसी सदिश <math>\vec A</math> के आघूर्ण की सामान्य परिभाषा यह है-
- <math>\vec M_P \, = \, \vec r \times \vec A</math>
जहाँ <math>\vec r</math> बिन्दु <math>P</math> से सदिश <math>\vec A</math> की क्रियारेखा को मिलाने वाला कोई सदिश है।
भौतिकी में सदिश <math>\vec A</math> के स्थान पर बल, संवेग आदि होते हैं। इस प्रकार बलाघूर्ण, संवेग का आघूर्ण, चुम्बकीय आघूर्ण आदि पारिभाषित किए गए हैं। कभी-कभी बल के आघूर्ण को केवल आघूर्ण भी कह देते हैं।
- जड़त्वाघूर्ण – <math>(I = \Sigma m r^2)</math>
- कोणीय संवेग (संवेग का आघूर्ण) – <math>(\mathbf{L} = \mathbf{r} \times m\mathbf{v})</math>
- चुम्बकीय आघूर्ण – <math>(\mathbf{\mu}=I\mathbf{A})</math>
- विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण (Electric dipole moment)
- जड़त्वाघूर्णों की सूची
- क्षेत्राघूर्णों की सूची (List of area moments of inertia]]
कार्य - बल × विस्थापन