More actions
इग्नेस बेक
आदिवासी महासभा के संस्थापक और जयपाल सिंह मुण्डा को राजनीति में लाने वाले प्रमुख झारखण्डी अगुआ। आपने राजनीतिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए पचास चालीस-पचास के दशक में आदिवासी महासभा का गठन किया और लोगों को जागरूक करने के लिए एक झारखण्डी पत्रिका भी निकाली। पत्रिका प्रकाशन के लिए हाथ प्रेस भी लगाया। बाद में आप झारखण्ड पार्टी से सांसद भी रहे।