More actions

अपने घूर्णन अक्ष पर घूर्णन करता हुआ एक गोला
भौतिकी में, घूर्णन अक्ष उस काल्पनिक लकीर को कहा जाता है जिसके इर्द-गिर्द कोई घूर्णन करती हुई (यानि लट्टू की तरह घूमती हुई) वस्तु घूम रही हो। खगोलशास्त्र में पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है।
अन्य भाषाओँ में
"घूर्णन" को अंग्रेज़ी में "रोटेशन" (rotation) और अरबी में "दौरान" (साँचा:Nastaliq) कहते हैं। "अक्ष" को अंग्रेज़ी में "ऐक्सिस" (axis) कहते हैं।