More actions
साँचा:Infobox language family चुकोत्को-कमचातकी भाषाएँ (Chukotko-Kamchatkan) सुदूर प्रूवोत्तर साइबेरिया के चुकची प्रायद्वीप व कमचातका प्रायद्वीप क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषाओं का एक भाषा-परिवार है। इसके मातृभाषी मूल रूप से शिकारी-फ़रमर और रेनडियर-पालक थे और इस क्षेत्र के मूल निवासी हैं। इस परिवार की दो शाखाएँ हैं। कमचातकी शाखा की सभी भाषाएँ लुप्त हो चुकी हैं और अब केवल पश्चिमी इतेल्मेन (Western Itelmen) ही जीवित है जिसे केवल 80 वृद्ध लोग ही मातृभाषा के रूप में बोलते हैं। दूसरी शाखा चुकोत्की है, जिसे लगभग 7,000 बोलते हैं, जिसमें से अधिकांश चुकची भाषा बोलते हैं।[१][२]