More actions
जन सामान्य में विज्ञान, तकनीकी तथा नवोन्वेष को बढावा देने के लिये एक समग्र चिन्तन की आवश्यकता होती है। इसके अन्तर्गत बहुत से कार्य निहित हैं, जिनमें से प्रमुख हैं:
- विज्ञान संचार - जनसंचार के माध्यमों में, इन्टरनेट् पर, रेडियो, दूरदर्शन पर
- विज्ञान संग्रहालय, औद्योगिक संग्रहालय, एक्वेरिया, तारामण्डल, जन्तु-पार्क, वनस्पति उद्यान आदि
- अचल व सचल विज्ञान प्रदर्शनियां
- विज्ञान उत्सव
- विद्यालयों एवं सामाजिक समूहों में विज्ञान मेले
- वयस्कों के लिये विज्ञान-शिक्षा
- उपभोक्ता शिक्षा
- जनता को अनुसंधान एवं विकास पार्कों का भ्रमण कराना, मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों का भ्रमण कराना