मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

परा उच्च आवृति

भारतपीडिया से

साँचा:स्रोतहीन

परा उच्च आवृति (UHF)

UHF.png

आवृति: 300 MHz से 3 GHz

तरंग दैर्घ्य: 1 मी से 100 मिमी

परा उच्च आवृति (अंग्रेजी:Ultra high frequency या UHF), वह विद्युत चुम्बकीय विकिरण की पट्टी होती है, जिसमें 300 MHz से 3GHz (3000 MHz) की आवृत्तियां होतीं हैं। इसे डेसीमीटर पट्टी या तरंग भी कहते हैं क्योंकि इनकी तरंग दस से एक डेसीमीटर की होती है। इसके ऊपर की आवृत्तियां SHF पट्टी में, एवं नीचे की आवृत्तियां अत्योच्चावृत्ति कहलाती हैं।

प्रयोग

UHF एवं VHF सर्वाधिक प्रयुक्त आवृत्तियां हैं, जिनका प्रयोग संचार के क्षेत्र में होता है।

  • आधुनिक मोबाइल फोन में।
  • दूरदर्शन के प्रसारण में।
  • ग्लोबल पोजी़शनिंग प्रणाली में।
  • 2.45 GHz, प्रयोग होती है, वाईफाई, ब्लूटूथ एवं US बेतार फोन हेतु प्रस्तावित है।

साँचा:विद्युतचुंबकीय वर्णक्रम साँचा:रेडियो वर्णक्रम

साँचा:विज्ञान-आधार