More actions
मणिउर रजा चौधरी एक बांग्लादेशी न्यायाधीश थे। वे बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं,[१] जोकी बांग्लादेश का सर्वोच्च न्यायिक पद है। उन्हें इस पद पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति बद्रुद्दोज़ा चौधरी द्वारा, परंपरानुसार, वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति किया गया था। वे बारहवें मुख्य न्यायाधीश थे, उनका कार्यकाल 369 तक चला था।