मध्यम तरंग

भारतपीडिया से

मध्यम तरंग (MW) जो हैं, वे मध्यम आवृत्ति (MF) रेडियो पट्टी का हिस्सा है, जो कि आयाम अधिमिश्रण या Amplitude Modulation के प्रसारण हेतु प्रयोग होता है। अधिकतर विश्व के भागों में इसके प्रसारण हेतु 520 kHz से लेकर 1611 kHz, की आवृत्तियाँ प्रयोग होतीं हैं। इस पट्टी को कभी कभी ए एम पट्टी भी कहते हैं, जबकि केवल आवृत्ति पट्टी नहीं है, जो कि ए एम हेतु प्रयोग की जाए।

साँचा:विद्युतचुंबकीय वर्णक्रम साँचा:रेडियो वर्णक्रम

साँचा:विज्ञान-आधार