मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

महबुब आलम

भारतपीडिया से

साँचा:जीवनी स्रोत कम साँचा:Infobox cricketer biography

महबुब आलम नेपाली क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह बांए हाथ बल्लेबाज तथा बांए हाथ मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। वह सन् २००० से नेपाल क्रिकेट टीम में खेलते आए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल के शुरुआत जापान विरुद्ध सन् २००० नवम्बर में किया था। [१]

जीवनी

इनके जन्म ३१ अगस्त १९८१ राजविराज नगरपालिका में हुआ है। मेहबुब ने सर्वप्रथम नेपाल से खेलने मौका सन् २००० में श्रीलंका में हुआ अंडर १९ विश्वकप में पाएँ थे। उसके बाद उन्होंने नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी स्थान पक्की की थी। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट टोलीसे युएई में हुए एसिसि ट्रॉफी वही वर्ष खेले थे। ओंटेरियो में हुए सन् २००१ के एसिसि ट्रॉफी के ३ मैच उन्होंने खेले थे। सन् २००२ में सिंगापुर में हुए एसिसि ट्रॉफी में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेपाल को फाइनल तक लगा था। युएई और मलेसिया में हुए अंतर्राष्ट्रीय कप में उन्होंने अपनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की आरम्भ किया था।

सन्दर्भ

साँचा:नेपाली क्रिकेट खिलाड़ी साँचा:जीवनी-आधार