मेनू टॉगल करें
Toggle personal menu
लॉग-इन नहीं किया है
Your IP address will be publicly visible if you make any edits.

मौत का कुंआ

भारतपीडिया से

साँचा:आधार

मौत का कुआँ

मौत का कुंआ (Well of Death) भारत के अधिकांश मेलों एवं सर्कसों का प्रसिद्ध 'शो' है। इसमें एक अस्थायी बेलनाकार रचना होती है जिसकी उँचाई लगभग २५ फीट एवं व्यास लगभग ३० फुट होता है। (जब इसमें कार आदि चलाना होता है तो थोड़ा और बड़ा रखा जाता है।) इसमें बड़ी तेज गति से मोटरसायकिल या कार चलाने पर वह अभिकेन्द्रीय बल के फलस्वरूप यदि गाड़ी उपर और चालक नीचे हो जाय तब भी गाड़ी को नीचे नहीं गिरने देता।