More actions
यूसुफ़ हारून (1916 -12 फरवरी 2011) एक पाकिस्तानी राजनेता थे। वह 18 फरवरी 1949 से प्रभावी 7 मई 1950 तक सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री रहे थे। उनका संबंध राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग से था। वह कराची नगर नाज़िम भी थे और 1969 में पूर्वी पाकिस्तान के गवर्नर भी रहे। वे पाकिस्तानी, दैनिक द डॉन के संस्थापकों में से थे। उनकी मृत्यु 12 फ़रवरी 2011 को न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुई थी।